गुड़गांव, दिसम्बर 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एक ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बैंक की वेंडर कंपनी के डायरेक्टर को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने बैंक के साथ समझौते के तहत मिली 1301 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों को वापस न लौटाकर करीब एक करोड़ 20 लाख 51 हजार 193 रुपये का गबन किया। शिकायतकर्ता अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प अमेरिका के अनुसार बैंक ने सर्वपोज ग्लोबल ई-सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीओएस मशीनों के इंस्टॉलेशन और रखरखाव के लिए समझौता किया था। वर्ष 2014 से 2019 के बीच बैंक ने कंपनी को 1301 मशीनें उपलब्ध करवाई थीं। जून 2022 में जब वेंडर कंपनी के साथ बैंक का समझौता समाप्त हो गया, तो कंपनी ने नियमानुसार मशीनें वापस नहीं कीं। बै...