नई दिल्ली, मई 8 -- जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुनाफे में कई गुना का उछाल आया है। जी एंटरटेनमेंट का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 1305 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को 188 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में जी एंटरटेनमेंट को 13.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजों को ऐलान किया है। कंपनी के जबरदस्त नतीजों को असर शुक्रवार को शेयर प्राइसेज में देखने को मिल सकता है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को तेजी के साथ 111.10 रुपये पर बंद हुए हैं। हर शेयर पर 2.43 रुपये के डिविडेंड का ऐलानजी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 2.43 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया...