पटना, अगस्त 7 -- अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले कुख्यात अपराधियों को बिहार पुलिस नहीं छोड़ेगी। उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। न्यायालय के स्तर से कार्रवाई शुरू हो गयी है। बिहार पुलिस ने ऐसे तकरीबन 1300 कुख्यातों को चिह्नित किया है, जिनमें से अब तक 10 की संपत्ति जब्ती का आदेश न्यायालय के स्तर पर जारी हो गया है। कोर्ट के आदेश के बाद अपराधियों में हरकंप है। जिन बदमाशों की संपत्ति जब्ति के लिए आदेश मिल चुका है उनमें 3 अपराधी किशनगंज के, दो-दो गयाजी व मुजफ्फरपुर जिले के जबकि एक-एक पटना, जहानाबाद और नवादा जिले के हैं। किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों में ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना क्षेत्र के चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा का मो. कुर्बान की अपराध की आय से अर्जित संपत्तियां जब्त किए...