लखीसराय, सितम्बर 6 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के 19 नंबर वार्ड में जगदीशपुर गांव का अधिकांश भाग आता है। पहले यह पंचायती राज व्यवस्था में जकड़पुरा पंचायत के अंतर्गत आता था। इस 19 नंबर वार्ड में कई टोले हैं और यहां नाला नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। संपर्क सड़क और गलियों में पानी का जमाव हो जाता है। थोड़ी सी वर्षा में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर परिषद के गठन के 4 वर्षों के बाद इधर कुछ काम वार्ड में शुरू किया गया है। यह वार्ड शिव मंदिर से लेकर वार्ड पार्षद के घर और उधर नदी किनारे बांध के निकट ज्ञान सिंह के घर तक गया है। दूसरी ओर वार्ड पार्षद के घर से संपर्क सड़क होते हुए पुराने पानी की टंकी और जगदीशपुर वेलनेस सेंटर तथा उपसभापति बालेश्वर सिंह के घर से उत्तर संपर्क सड़क के किनारे बसा है। वार्ड के क्षेत्रफल के...