प्रयागराज, फरवरी 26 -- महाकुम्भ में देश-विदेश से कराड़ों श्रद्धालु पिछले 45 दिनों से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुण्य के निमित्त लगभग हर दिन सवा सौ करोड़ लोगों ने स्नान किया। 144 साल बाद महाकुम्भ के इस दुर्लभ योग के चलते देश की आधी आबादी त्रिवेणी में स्नान कर चुकी है। दुनिया के इस सबसे बड़े आधात्मिक मेले में लोग तरह-तरह के साधनों से अभी भी स्नान के लिए निरंतर आ रहे हैं। इस बीच गुजरात के दो युवा साइकिल व हरियाणा के एक युवा ने महाशिवरात्रि पर मोटर साइकिल से आकर आस्था, उत्साह से संगम में स्नान किया। साइकिल से आए युवाओं ने बताया कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश देने के लिए सैकड़ों किमी की यात्रा की। मन में ठान लिया कि अंतिम स्नान पर्व पर जरूर स्नान करूंगा इसलिए साइकिल से चल दिए। गुजरात के भरूच से लगभग 1300 किमी की दूरी तय करके महाक...