लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए जिले में जहां एक रैक यूरिया गोला में आई थी यह 99 से ज्यादा समितियों पर भेजी गई। वहीं इफको की सीतापुर आई एक रैक से 1300 एमटी और यूरिया जिले को मिल गई है। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल से जिले को मिली यह यूरिया बी पैक्स समितियों पर भेजी जा रही है। सीडीओ ने समितियों का वितरण नियमानुसार किसानों को करने का निर्देश दिया है। वहीं एआर कोऑपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को लगातार मानीटरिंग का निर्देश दिया है। बताते चलें कि दो दिन पहले कृषको की यूरिया की एक रैक गोला रैक प्वाइंट पर आई थी। इस रैक में 2640 एमटी यूरिया आई थी। यह यूरिया समितियों पर भेजी गई। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सीतपुर आ रही यूरिया की रैक में से 1300 एमटी यूरिया खीरी जिले को आवंटित हुई है। सीडीओ न ने बताया कि सीतापुर रैक प्वाइं...