मिर्जापुर, जून 24 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने एडीओ पंचायत, एडीओ एजी एवं सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की। साथ ही सचिवों को निर्देशित करते हुए पौधरोपण के लिए गढ्ढा खुदाई करने, नर्सरी से 27 जून तक पौधों का उठान कर लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए कार्य में फिसड्डी सचिव आलोक, विनय यादव, राजेंद्र बिंद, कौशलेंद्र राय को चेतावनी देते हुए एक माह में शत प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फेमली आइडी जिस परिवार की नहीं बनी है उसको रजिस्टर से मिलान करते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करने और जल संरक्षण व संचयन में कोताही न बरतने की नसीहत दी। बीडीओ ने बताया कि 130 आवास अधूरे हैं। जिसमें चार सचिवों को चेतावनी दी गई है । इस दौरान ...