समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के दस नंबर रेलवे ढाला से पुलिस ने गुरुवार की देर रात 130 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ सफेद रंग की एक बाइक बरामद कर की है। हालांकि इस दौरान पुलिस धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई। धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। धंधेबाज देशी चुलाई शराब दो बोरे में भर कर बाइक पर रख ला रहा था। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शराब की खेप क्षेत्र में पहुंचने की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया कि एक सफेद रंग की आपाची बाइक से एक युवक दो बोरे में भर कर देसी शराब की खेप ले कर बाजिदपुर पंचायत के ब्रह्मोतर होते हुए रेलवे लाइन के दस नम्बर ढाला के तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस के जवानों ने थाना समेत चिन्हित स्थानों की घेराबंदी कर दी। लेकिन इसकी भनक धंधेबाज को लग गई। प...