बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बीहट, निज संवाददाता। बदलते समय के साथ बेगूसराय एक बार फिर से औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान को पुर्नस्थापित करने की दिशा में है। जिले में स्थापित औद्योगिक इकाइयां हरित क्रांति, उर्जा क्रांति तथा श्वेत क्रांति को साकार करने का काम कर रही है। बरौनी रिफाइनरी, हर्ल खाद कारखाना, एनटीपीसी, सुधा डेयरी, पेप्सीको समेत देवना व असुरारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित इथेनॉल, कार्बन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत सैकड़ों लघु औद्योगिक इकाइयों जिले के उत्तरोत्तर विकास को गति देने के साथ साथ सूबे तथा राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। बरौनी रिफाइनरी पेट्रोलियम पदार्थ के साथ हवाई ईंधन की जरूरतों को भी पूरा कर देश को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की राह पर है। बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण परियोजना का कार्य ...