लातेहार, जून 6 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के गोठगांव पल्ली में पवित्र परिवार चर्च में एक भव्य और आध्यात्मिक वातावरण के बीच 130 बच्चों ने पहला परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया। यह परम आनन्द और आशीर्वाद का क्षण था। जब बच्चों ने पहली बार प्रभु यीशु ख्रीस्त के शरीर और लहू को ग्रहण किया। यह संस्कार कैथोलिक विश्वास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। जहां बच्चे आत्मिक रूप से प्रभु के और अधिक निकट आते हैं। उक्त बातें मुख्य अनुष्ठान फादर मोरिस टोप्पो ने कहा। उन्होने प्रवचन में परमप्रसाद संस्कार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वह क्षण है जब हमारा हृदय यीशु के प्रेम से भर जाता है। यह विश्वास की गहराई में उतरने की शुरुआत है। पूरे गोठगांव पल्ली ने इस पवित्र अवसर को उत्सव के रूप में मनाया। अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों ने भी इस अवसर को मिलकर मनाया और...