देहरादून, अगस्त 1 -- नगर पालिका परिषद मसूरी और हिलदारी के संयुक्त प्रयास से उप जिला चिकित्सालय लंढौर में पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 130 पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मोहल्ला समिति वर्कर और नगर पालिका के संविदा तथा स्थाई कर्मचारियों का मसूरी में शहर को साफ रखने वाले पर्यावरण मित्र एवं कचरा चुनने वालों को सुविधा का लाभ दिया गया। नगर में सफाई का कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों व कचरा बीनने वाले कर्मचारियों के जीवन में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उनका ब्लड ग्रुप, टेंपरेचर पल्स, वेट, हाइट, बीपी, सुगर स्किन, आखों, दांत, हेपिटाइटिस, एचआईवी, ओरल, हाइजीन, न्यूट्रीशन एडवांस इत्यादि का निशुल्क जांच की गई। साथ ही 130 पर्यावरण मित्रों व कूड़ा बिनने वालों को मेडिकल किट दी गय...