नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के जवाब में पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने बेहद उग्र और भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। अब्बासी ने खुलेआम चेतावनी दी कि पाकिस्तान का परमाणु जखीरा और मिसाइलें जैसे कि गौरी, शाहीन और गजनवी भारत के खिलाफ तैयार रखी गई हैं। हनीफ अब्बासी ने कहा, "अगर भारत हमारे पानी की आपूर्ति रोकता है तो उसे पूर्ण युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे पास जो मिसाइलें और सैन्य उपकरण हैं वे केवल प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। कोई नहीं जानता कि हमने अपने परमाणु हथियार देश के किस-किस कोने में छिपाकर रखे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के 130 परमाणु हथियार पूरी तरह से भारत को निशाना बनाने के लिए तैनात हैं। भारत ने जवाबी कार्रवाई ...