रायपुर, फरवरी 26 -- छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को हथियार डालकर आत्म समर्पण करने की हमेशा बात करती है। जिसे लेकर सरकार लोन वर्राटू योजना चलाकर भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायता करती है। सरकार की इस योजना से प्रभावित होकर एक बार फिर सुकमा जिले में सक्रिय नक्सली ने आत्म समर्पण किया है। इस नक्सली के ऊपर पुलिस ने 8 लाख रुपए का इनाम रखा था।  छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। आठ लाख रुपए के इनामी नक्सली ने सुकमा पुलिस अधीक्षिक के सामने समर्पण कर दिया है।जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस अधीक्षक के सामने नक्सलियों के बटालियन दो का आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली कमांडर नागेश ने समर्पण कर दिया है। नक्सली के आत्मसमर्पण को लेकर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस जवानों के स...