आगरा, जुलाई 31 -- जनपद में 3402 वाहनों के स्वामियों पर वाहन कर बकाया है। कई वर्षों से बकाएदारों ने बकाया कर जमा नहीं किया है। अब विभाग इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा। बकाएदारों को विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। इसमें एक माह के अंदर बकाया धनराशि जमा करने के लिए कहा है। यदि धनराशि जमा नहीं करते हैं तो बकाएदारों की आरसी काटी जाएगी। जिले में परिवहन विभाग के बड़े बकाएदारों की लिस्ट लंबी हैं। 1403 वाहन स्वामी परिवहन विभाग का 13.93 करोड़ रुपये यात्री व माल कर दबाए बैठे हैं। यह कर वर्षों से बकाएदारों ने जमा नहीं किया है। इनमें से 1100 पुराने बकाएदारों के खिलाफ आरसी (वसूली प्रमाण पत्र) जारी किया है। इसके अलावा अन्य बकाएदारों को चेतावनी देते हुए एक माह में धनराशि जमा करने के लिए नोटिस भेजे हैं। जिन लोगों ने पहले भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उन...