मथुरा, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक फरवरी को मनाया जाएगा। कृमि मुक्त अभियान के तहत जनपद में एक से 19 साल तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। अभियान में समस्त सरकारी निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। सीएमओ डा. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 11 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। अभियान के दौरान एक फरवरी को एक से 19 साल तक की उम्र के 13.88 लाख बच्चे व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...