प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जा रहे प्रदेश के 27 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में 13.50 करोड़ से डिजिटल स्टूडियो भी बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप डायटों के आधुनिकीकरण के क्रम में हाईटेक उपकरणों से युक्त डिजिटल स्टूडियो स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ताकि दृश्य-श्रव्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्टूडियो में विभिन्न विषयों की वीडियो बना सकेंगे। इनमें से सबसे अच्छे वीडियो चयनित करके सभी स्कूलों को भेजकर बच्चों को रोचक तरीके से विषय को समझाया जाएगा। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि रविवार को हुई गूगल मीट में दो दिन के अंदर डिजिटल स्टूडियो के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है। 50 लाख रुपये में से 40 ल...