मधेपुरा, सितम्बर 15 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना पुलिस ने 13.38 ग्राम स्मैक के साथ दो कारोबारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर दीपक कुमार साह और सूरज कुमार साह दोनों बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड 10 का रहने वाला है। मौके से तस्कर के हीरो स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया है। बताया गया कि शनिवार की शाम पुलिस गश्त के लिए निकली थी। गश्ती के दौरान चतरा पुल के समीप वाहन जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में बाइक पर सवार दो युवकों पर नजर पड़ी। पुलिस को देख कर उसने बाइक घुमा कर भागने का प्रयास किया। लेकिन त्वरित कार्रवाई कर दोनों को दबोच लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से पॉलीथिन की थैली में बंद 13.38 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। थानाध्यक्ष वक्किी रविदास ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है...