भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में 13 से 16 दिसंबर को योनेक्स-सनराइज 37वीं सब-जूनियर (अंडर-13) नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन होगा। यह आयोजन भागलपुर जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से होना है। यह जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा स्वीकृत इस राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित राज्यों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। इस बार कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसमें लड़कों और लड़कियों की सिंगल्स एवं डबल्स श्रेणियों के लिए समान इनाम राशि तय है। विजेताओं को 80,000 रुपये तक का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में ब्वॉयज सिंगल्स, गर्ल...