लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- बरेली में 13 व 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश सीनियर महिला व पुरुष ओपन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 30 से 35 जिले भाग लेंगे, जिनमें खीरी की टीम भी हिस्सा लेगी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गोला छोटी काशी स्पोर्ट्स सेपकटाकरा एसोसिएशन के जिला सचिव व राष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व आईटीबीपी जवान तानसिंह ने खेलों के महत्व पर जोर दिया है। तान सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं। ये केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शारीरिक मजबूती और मानसिक विकास का आधार भी हैं। नियमित खेल से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मोटापा, मधुमेह व हृदय रोग जैसी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पहल पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार खेलो इंडिया व ग्रामीण ...