रांची, फरवरी 7 -- 13-14 फरवरी को हर्निया सर्जरी पर होगा वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन रांची। संवाददाता भारतीय हर्निया सोसायटी का 16वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन 13-14 फरवरी को रांची में आयोजित होगा। एम्स, नई दिल्ली और आर्किड मेडिकल सेंटर के सहयोग से होने वाले इस सम्मेलन की घोषणा शुक्रवार को प्रेस क्लब, रांची में की गई। इस दौरान लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन होगा, जिसमें 25 मरीजों की निशुल्क हर्निया सर्जरी की जाएगी। यह वर्कशॉप आर्किड अस्पताल में होगी, जिसका सीधा प्रसारण होटल रेडिशन ब्लू में किया जाएगा। देश-विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन इसमें शामिल होकर नवीनतम सर्जरी तकनीकों पर चर्चा करेंगे। 14 फरवरी को सीएमई सत्र में विशेषज्ञ डॉक्टर हर्निया सर्जरी में हुई प्रगति और जटिलताओं पर अपने विचार साझा करेंगे। सम्मेलन में 250 से अधिक सर्जनों के भाग लेने की ...