जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को चुनाव होना है। चुनावी सभा किए जाने को लेकर हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले स्टार प्रचारकों के लिए जिले में 13 हेलीपैड बनाया गया है। जिसमें सदर प्रखंड क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र में गांधी मैदान, मधुबन खेल मैदान के समीप, फतेहपुर संडा, कर्बला मैदान अरवल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास मैदान इमली बीघा, करपी प्रखंड में उच्च विद्यालय करपी खेल मैदान तथा किंजर खेल मैदान, कलेर प्रखंड में मधुश्रवा एवं उच्च विद्यालय कलेर मैदान, कुर्था प्रखंड में उच्च विद्यालय कुर्था मैदान, शहीद जगदेव कॉलेज मैदान, दक्षिण भाग पंचायत सरकार भवन धमौल मैदान एवं मानिकपुर कब्रिस्तान के बगल में के अलावे बंसी सोनभद्र प्रखंड में मध्य विद्यालय पोंडिल मैदान में हेलीपैड बनाया ग...