मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- वन विभाग ने अवैध रूप से काटे गए 13 आम के हरे पेड़ की लकड़ी बरामद कर बाग मालिक और तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव पानूवाला में विश्नोई बाग में लगभग 25 हर आम के पेड़ काटकर लकड़ी को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के जसपुर ले जाया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने दरोगा पीयूष जोशी के नेतृत्व में वन माफियाओं का पीछा करना शुरू कर दिया तो वन माफिया यूपी के कोतवाली क्षेत्र की सीमा में ही जसपुर के मुरली वाला से पहले भायपुर के निकट टिपलर से लकड़ी सड़क के किनारे गिराकर भाग गए। वन दरोगा पीयूष जोशी ने बताया कि बाघ मालिक राकेश पुत्र करन सिंह निवासी पानू वाला और तीन वन माफिया डिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया निवासी नसीम फहीम और साबिर के खिलाफ 13 आम के हरे पेड़ काटने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया...