बांका, जून 26 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किये गये धान से चावल तैयार कर सहकारी समितियों की ओर से 15 जून तक ही राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाना था। बावजूद इसके अब भी जिले के 131 सहकारी समितियों के पास 13 हजार 865 मीट्रिक टन चावल (सीएमआर) बकाया है। जिसमें 124 पैक्स एवं 7 व्यापार मंडल शामिल हैं। जिससे अब सहकारिता विभाग एक्सटेंशन के इंतजार में है। अगर सीएमआर जमा करने के लिए सरकार की ओर से समय सीमा नहीं बढाई गई तो चावल नहीं देने वाली सहकारी समितियों पर कानूनी कार्रवाई का डंडा चल सकता है। इसको लेकर सहकारी समितियों पर सरकारी राशि का गबन करने का मुकदमा होगा और सूद समेंत राशि की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज किये जाएंगे। वहीं, जिले के किसानों से एमएसपी पर खरीद किये गये धान से सीएमआर तैयार कर...