पौड़ी, फरवरी 19 -- उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जीआईसी पौड़ी में शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों को परीक्षाओं का आयोजन शांति पूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि नकल मुक्त परीक्षा हो और सभी संबंधित अफसर इस दिशा में सख्ती से कार्य करें। कहा कि नकल विहीन परीक्षा से ही योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा के दौरान निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों की अच्छे से तलाशी कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराएं और किसी के द्वारा भी परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवा...