नई दिल्ली, जुलाई 13 -- बेहद किफायती दाम में नया लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन लैपटॉप की कीमत देख कर आप चौंक जाएगा। 13 हजार रुपये से कम के प्राइसटैग के साथ आने वाले इन लैपटॉप में आपको कीमत के हिसाब से जबर्दस्त फीचर मिलेंगे। हमारी इस लिस्ट में जियो का भी लैपटॉप शामिल है। खास बात है कि इन लैपटॉप को आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में।JioBook 11 with Lifetime Office/Android 4G Laptop जियो के इस लैपटॉप की कीमत अमेजन इंडिया पर 12990 रुपये का मिल रहा है। लैपटॉप पर आपको 649 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। लैपटॉप पर...