नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- CMF Phone 2 Pro भारत में कल यानी 28 अप्रैल को शाम 6.30 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन नए मॉटडल के आने से पहले पुराना मॉडल यानी CMF Phone 1 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको बता रहे है कि Amazon या Flipkart, कहां से खरीदने पर आपके ज्यादा पैसे बच सकते हैं। चलिए बताते हैं...लॉन्च के समय इतनी थी कीमत इस फोन को भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, भारत में CMF Phone 1 की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये थी। इसे ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फोन के साथ कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है, जैसे कि लैनयार्ड, स्टैंड और कार्ड होल्डर। हर एक की कीमत 799 रुपये है। सबसे अच्छी बात यह है कि फोन को नया ...