नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने सिक्किम से कीरत शर्मा नाम के आरोपी को दबोचा है। वह इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के लिए थाईलैंड से नशीले पदार्थ मंगाकर इसकी भारत के अलग-अलग हिस्सों में तस्करी करता था। आरोपी की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को लेकर कई अहम खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है। गौरतलब है कि 2 अक्तूबर 2024 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के साथ गुजरात, पंजाब समेत तीन राज्यों में छापेमारी कर कई गिरफ्तारियों के बाद करीब 13 हजार करोड़ की 1289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम मारिजुआना ब...