अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रदर्शनी गेस्ट हाउस में आतिशबाजी बाजार से संबंधित बैठक में हिस्सा लिया। अध्यक्षता एडीएम सिटी अमित भट्ट ने की। बैठक में 13 से 22 अक्टूबर तक नुमाइश मैदान में आतिशबाजी बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा के नेतृत्व में व्यापारियों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग रखी कि आतिशबाजी लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाए। जिससे दुकानदार समय से पहले लाइसेंस बनवाकर सामग्री खरीद सकें। साथ ही प्रदर्शनी की पक्की दुकानों में रूकी हुई पीएसी को बाजार शुरू होने से पूर्व स्थानांतरित करने, सफाई कर्मियों की तैनाती समय से करने और आसपास खोमचे, रेहड़ी व अन्य फड...