अररिया, अक्टूबर 14 -- सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 10 और एससी, एसटी के लिए पांच हजार नामांकन शुल्क निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित प्राप्त नामांकन पत्रों को उसी दिन आयोग के वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड नाम निर्देश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर निर्धारत नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित अररिया, संवाददाता बिहार विधान सभा के दूसरे और अंतिम चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। जिले में इसी चरण में चुनाव होना है। इसी के मद्देनजर डीएम अनिल कुमार परमान सभागार में मीडिया कर्मियों से रुबरु हुए और आवश्यक जानकारियां दीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 13 अक्तूबर को द्वितीय चरण के विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसी के स...