देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की टीम 13 से 17 नवंबर 2025 तक श्रीलंका के दौरे पर रवाना हो रही है। इस ऐतिहासिक दौरे में देशभर से चयनित 28 दिव्यांग खिलाड़ी और 5 अधिकारी शामिल होंगे। क्लब अध्यक्ष देहरादून निवासी भूमिका यादव ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और श्रीलंका दौरा इस बात का सशक्त प्रमाण बनेगा। महासचिव संगीत चौहान ने बताया कि टीम ने कठिन परिश्रम और समर्पण से तैयारी की है। हमारा उद्देश्य है कि खिलाड़ी न केवल खेलें बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करें। टीम निदेशक महेंद्र सिंह ने इस दौरे को दिव्यांग क्रिकेट का दूरदर्शी कदम बताया। कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने की दिशा में एक ठो...