जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। घाटशिला विधान सभा उप चुनाव में लगाये जाने वाले मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अक्तूबर से शुरू होगा। प्रशिक्षण तीन चरण में दिया जाएगा। इस बार मतदान के लिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी सिदगोड़ा चिह्नित किया गया है। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी एसओआर राहुल जी आनंद जी जबकि अन्य अधिकारियों में अनुभवी डॉ. रजनीकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी सहयोग करेंगे। डॉ. मिश्रा जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हैं। घाटशिला उप चुनाव में कुल 1320 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा क्योंकि वहां पर 300 बूथ हैं। हर बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी और 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मी रखे जाने का निर्वाचन आयोग का नियम है। हालांकि प्रशिक्षण के लिए करीब दो हजार मतदान कर्मियों को चिट्ठी जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...