दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका। झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला इकाई ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम संघ के जिला सचिव सावित्री टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। धरना-प्रदर्शन के लिए कार्यालय पहुंचने के पूर्व रैली निकाला निकाली गई। इस दौरान दुमका डीसी को, घेर लो, घेर लो, रसोइया से स्पष्टीकरण मांगना बंद करो, भीख नहीं,अधिकार चाहिए, मानदेय दस हजार चाहिए, रिटायरमेंट उम्र सीमा 65 वर्ष करो, रिटायरमेंट बेनिफिट 10 लाख दो, 3 हजार रुपया मानदेय में दम नहीं,10 हजार रुपया से कम नहीं, मंईया को 2500 रुपया, रसोइया को 3000 रुपया नहीं चलेगी, पोषण देने वाली रसोइया को शोषण करना बंद करो, रसोइया का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करो आदि नारे लगा रहे थे। धरना-प्रदर्श...