बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, विधानसभा मुख्यालय ब्रह्मपुर में अब तक डिग्री कॉलेज नहीं खुला बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा और क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण को उठाई आवाज फोटो संख्या-15, कैप्सन- सोमवार से ब्रह्मपुर के बलुआ घाट पर धरना देते राजद के कार्यकर्ता। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 13 सूत्री मांगों को लेकर राजद नेताओं ने सोमवार से बलुआ बाज़ार निमेज पुल के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया। संतोष मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित धरने का संचालन मैनेजर यादव ने किया। राजद नेता संतोष मुखिया ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आज भी कई बुनियादी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक विधानसभा मुख्यालय ब्रह्मपुर में एक डिग्री कॉलेज नहीं खुल सका है। इन्हीं ज्वलं...