कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने शनिवार को सीएचसी में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी समस्याओं का 13 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आशाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जायज मांगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला समितियां और सरकार बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रही है। विभिन्न कार्यों की प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है और श्रृंखला के 74 कार्यों के आलावा विशेष कार्यो की जवाबदेही उन्हे ही देनी होती है। जबकि आधार प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी समय से नहीं किया जाता है। कई कई बार समस्याओं का ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की ...