अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आशाओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। आशा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। आशाओं ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार एक परंपरा की तरह चल रहा है। योजनाओं की राशि सरकार से तो पूरी आती है, लेकिन आशाओं तक नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। आश्चर्य यह है कि वर्षों से आधार प्रोत्साहन राशि और राज्य वित्त से मिलने वाली रकम का नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा। आशाओं की प्रमुख मांगों में 25 हजार रुपये वेतनमान, स्थायी कर्मचारी का दर्जा, ईपीएफ और ईएसआई की सदस्यता, सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख का जीवन बीमा शामि...