अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को लेकर पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बीएलओ व सुपरवाइजर नियुक्ति, बीएलओ का विवरण वेबसाइट पर अपडेट करने, ईबीएलओ एप का अधिक से अधिक प्रयोग कर उसमें प्राप्त आवेदन का सभी उपजिलाधिकारी जांच करने के उपरान्त ही अपूर्व करने व डुप्लीकेट वोटरों का सत्यापन 13 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बीएलओ एप के द्वारा एएमएफ की रिपोर्ट के साथ शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा दें। संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन सभी खण्ड विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी, समस्त तहसीलदार तथा समस्त उपजिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण कराने उपरान्त ...