अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के अध्यक्ष और जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा के विश्राम कक्ष में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव द्वारा राजस्व से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में सुनील कुमार, सुधांशु शेखर उपाध्याय, अंशुमाली पाण्डेय, सतीश कुमार मगन, रंजिनी शुक्ला, बलराम दास, महेन्द्र सिंह पासवान, स्वर्णमाला सिंह, एकता सिंह, योगिता कुमार, गीतिका सिंह, ध्रुव सिंह, अमित कुमार यादव, अनुज सिन्हा, प्रत्युश आनन्द मिश्रा, शिवांगी त्रिपाठी, सोनल उपाध्याय, आशुतोष सिंह, निवेदिता सिंह, सुरी रूप...