अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 सितम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...