मुंगेर, सितम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है। इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को संग्रहालय सभागार में डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में एक ब्रीफिंग बैठक हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, परीक्षा को पारदर्शी बनाने में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि, परीक्षा एकल पाली में द...