सासाराम, सितम्बर 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाजयुमो के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रितेश राज की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपस्थित थे। बैठक में युवा मोर्चा के नेतृत्व में आगामी 13 सितंबर को सासाराम में युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस युवा सम्मेलन में चांदनी चौक की सांसद बांसुरी स्वराज युवाओं को संबोधित करेंगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने युवा मोर्चा को भाजपा का सबसे मजबूत स्तंभ करार दिया। कहा कि युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता युवा सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी ताकत झोंक देगा। बैठक में सुमित सिंह बिट्टू, चंदन चौबे,अभिषेक तिवारी बैठक में जिल...