औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद में भाकपा माले के द्वारा आगामी 13 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें काराकाट के सांसद राजाराम सिंह शामिल होंगे। जिला सचिव मुनारिक राम ने बताया कि 12 अगस्त को बारूण प्रखंड के परसिया निवासी बजरंगी पासवान की बेटी गौरी कुमारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बारूण प्रखंड के उर्दिना गांव के धर्मेन्द्र कुमार की जेल में मौत हो गई। इसमें साजिश रची गई थी। रमेश चौक पर परिजनों ने प्रदर्शन किया और पुलिस ने उन पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी। हत्याकांड की जांच कराने और 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगें की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...