हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय में हुई। 13 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ सम्पन्न हुई। जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायालयों के पीठसीन अधिकारी से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये वादों एवं उनमें जारी सम्मन, नोटिस के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ऐसे सभी मामले जिनका निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सकता है में पक्षकारों को नो...