शामली, फरवरी 28 -- शामली को जनपद बने चौदह साल हो गए। जिला बनने पर अधिकांश विभाग तो तभी से खुल गए, लेकिन कृषि से जुड़े पांच विभागों में सात लिपिक ही विभागीय स्तर पर तैनात है। इनमें अधिकारी तो तैनात है लेकिन तीन विभागों में एक एक और दो विभागों में दो लिपिक ही विभागीय स्तर तैनात है। इसके अलावा अन्य कोई पद सृजित नहीं है। विभाग जिला प्रशासन द्वारा कई बार पद सृजन के लिए रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इधर उधर यहां तक कि सहारनपुर जनपद के भी कर्मचारियों को रखकर काम लिया जा रहा है। 28 सितंबर 2011 में मुजफ्फरनगर से अलग कर शामली को प्रबुद्ध नगर के नाम से अलग जिला बना हालांकि, बाद में जुलाई वर्ष 2012 में जिले का नाम बदलकर शामली रख दिया गया। जिला बनते ही अधिकांश विभाग भी खुल गए। इनमें उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिल...