नई दिल्ली, मई 3 -- जल्द 13 साल के कम उम्र के बच्चे भी Google के Gemini AI ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने इस बारे में पैरेंट्स को जानकारी देना शुरू किया है कि 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जल्द ही अपने पैरेंटल कंट्रोल सर्विस फैमिली लिंक के माध्यम से मैनेज किए जा रहे एंड्रॉयड डिवाइस पर अपने Gemini AI ऐप का उपयोग कर सकेंगे। गूगल का यह कदम, जिसकी पहली रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी थी, AI टूल को युवा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। गूगल का AI चैटबॉट Gemini जल्द ही बच्चों द्वारा कहानियां पढ़ने और होमवर्क में मदद करने जैसे कामों को करने के लिए उपलब्ध होगा।कंपनी ने दी पैरेंट्स को दी यह सलाह इंडियाटूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, गूगल ने इस फीचर के बारे में क्लियर गाइडेंस और चे...