नई दिल्ली, जनवरी 2 -- Who was Siddhartha Bhaiya: शेयर बाजार में स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक चुनने में माहिर रहे सिद्धार्थ भैया का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ भैया निवेशकों के बीच एक चर्चित नाम थे। उन्होंने अपने 7700 करोड़ रुपये के पीएमएस और AIF फर्म की इक्विटास के शुरुआती चरण में स्मॉलकैप मल्टीबैगर के जरिए 2800 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। बता दें, उनका निधन 31 दिसंबर 2025 को न्यूजीलैंड में हुआ। यह भी पढ़ें- 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू, कब मिलेगा एरियर का पैसा?परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे सिद्धार्थ भैया कंपनी की तरफ से जारी किया गए बयान में कहा गया है कि Aequitas Investment के फाउंडर और मैनेजिंग डायेक्टर सिद्धार्थ भैया का निधन 31 जनवरी 2025 को अचानक पड़े दिल के दौरे की वजह से न्यूजीलैंड में हुआ। वह अ...