नई दिल्ली, फरवरी 17 -- संजय दत्त और सलमान खान हॉलीवुड की एक थ्रिलर फिल्म कर रहे हैं। अभी तक इस थ्रिलर फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में संजय और सलमान कैमियो होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस वक्त सलमान और संजय सऊदी अरब में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। आइए आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में थोड़ा और बताते हैं।सलमान और संजय का साथ आना फैंस के लिए क्यों है बड़ी बात? संजय और सलमान ने 'साजन' (1991), 'चल मेरे भाई' (2000), 'ये है जलवा' (2002) समेत कई फिल्मों में साथ में काम किया है। हालांकि, साल 2012 के बाद दोनों को स्क्रीन स्पेस शेयर करते नहीं देखा गया। ऐसे में संजय और सलमान का साथ में आना वो भी हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म में फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। कब तक चलेगी शूटिंग? मिड डे की रिपोर्ट के...