नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आज 7वें राउंड का आगाज होने जा रहा है और हर किसी की नजरें विराट कोहली पर टिकी है। किंग कोहली 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे हैं। मगर इसके इतर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके करियर का यह आखिरी मैच है। जी हां, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के सबसे शानदार विकेट कीपर में से एक ऋद्धिमान साहा है। साहा पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने उस समय कहा था कि यह रणजी सीजन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। बंगाल की टीम का प्रदर्शन मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा नहीं रहा है। टीम को 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली है, जिस वजह से टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। साहा 7वें राउंड के रूप में अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खेले...