प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के आवागमन के सुगम बनाने के लिए 13 साल पहले स्वीकृत हुई बाईपास परियोजना को अब गति मिलेगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रयागराज-दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन व इरादतगंज मानिकपुर ट्रैक को जोड़ने प्रस्तावित बाईपास के निर्माण में आ रही चुनौतियों को एनसीआर के उप मुख्य अभियंत सुजीत कुमार डीएम के सामने रखा। संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने पीडीए और नगर निगम के भी शामिल करने के निर्देश दिए। मंडल के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 13 वर्ष पहले रेलवे बोर्ड ने करछना, इरादतगंज, छिवकी रेलवे स्टेशनों के पास रेल बाईपास के मंजूरी दी थी। इसके निर्माण की प्रक्रिया अभी चल रही है। निर्माण में कहीं खनन की समस्या आ रही है तो कही...