जयपुर, जुलाई 29 -- राजस्थान के युवाओं के लिए खेल क्षेत्र में सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य सरकार ने 13 साल बाद राजस्थान राज्य खेल परिषद के माध्यम से कोच के 140 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। खेल विभाग द्वारा लंबे समय से रिक्त चल रहे इन पदों पर अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में खेल परिषद ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सिफारिश भेज दी है। बोर्ड जल्द ही भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे ज्यादा पद एथलेटिक्स के लिए खेल परिषद की ओर से जिन 140 पदों पर भर्ती होनी है, उनमें सबसे अधिक 18 पद एथलेटिक्स कोच के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, तीरंदाजी, घुड़सवारी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, कयाकिंग एंड कैनोइंग, योगा, मलखंभ सहि...