अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। कुईयां के ठंडे पानी पीने का चस्का नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए का कुनबा बढ़ने का बड़ा कारण रहा। 13 साल पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की चारदीवारी से सटी कुईयां पर दिखे उसी तेंदुए की नस्ल अब क्षेत्र में आबादी के बीच दहशत का सबब बनी है। वहीं, तब से अब तक हर बार तेंदुए को पकड़ने के हवा-हवाई दावों से तंग आ चुके ग्रामीणों को इसी खौफ के साए में जिंदगी गुजारने की आदत पड़ चुकी है। हालात दिन-ब-दिन खतरनाक होते जा रहे हैं। कुतुबपुर हमीदपुर में तेंदुए के हमले का शिकार किसानों के जख्म इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि ये सिलसिला अब आसानी से थमने वाला नहीं है। जिम्मेदार वन अफसरों ने समय रहते अगर मजबूत कदम नहीं उठाए तो फिर आबादी की तरफ बढ़ चुके तेंदुओं के इन कदमों को पीछे हटाने वाला कोई नहीं होगा। नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए ...